Women's IPL 2020: Shakera Selman ने Trailblazers के खिलाफ मिली जीत पर कही ये बात | वनइंडिया हिंदी

2020-11-08 68

Shakera Selman was happy to reach in the finals after defeating Trailblazers by two runs in the Women’s T20 Challenge at the Sharjah Cricket Stadium. While addressing a press conference, Selman expressed her feelings and said- Feels really good to reach in the finals. Supernovas's are known to loss the first game and then win any competitions.

शारजाह में खेले गए महिला टी-20 चैलेंज के तीसरे मुकाबले में सुपरनोवाज ने ट्रेलब्लेजर्स को 2 रन से मात देकर फाइनल में जगह बना ली. ट्रेलब्लेजर्स की बात करें तो इस मैच में हार के बावजूद वह बेहतर रनरेट के आधार पर फाइनल का टिकट हासिल करने में सफल रही. फाइनल मुकाबला 9 नवंबर को हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली सुपरनोवाज और स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली ट्रेलब्लेजर्स के बीच शारजाह में खेला जाएगा.

#ShakeraSelman #WomensIPL2020 #SPNvsTRL